ओडिशा सरकार का SC-ST छात्रों को बड़ा तोहफा, 3 नए हॉस्टल और 50 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

feature-top

ओडिशा में एससी और एसटी के छात्रों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में सरकार ने तीन नए हॉस्टल उ्दघाटन किया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीते दिन यानी कि मंगलवार को राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए हॉस्टल का उद्घाटन किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन हॉस्टल का उ्दघाटन सीएम ने वर्चुअल मोड में ही किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिष्ठित स्कूलों में एससी और एसटी छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए 'Akankhya प्रोगाम' लागू कर रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि सीएम ने बेरहमपुर, संबलपुर और राउरकेला में स्थित तीन छात्रावासों' का उद्घाटन किया। अधिकारी के मुताबिक इन छात्रावासों के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।


feature-top