babuaa exclusive : शहीद स्मारक के दुकानदारों के लिए नहीं है बाथरूम की व्यवस्था

feature-top

रायपुर : राजधानी के मध्यस्थल शहीद स्मारक कॉम्प्लेक्स में दुकानें तो बन गई, लेकिन दुकानदारों के लिए निगम शौचालय बनाना भूल गया ।

शौचालय नहीं होने के अभाव में यहां के दुकानदार खुले में बाथरूम जा रहे हैं। Babuaa.com की टीम ने शहीद स्मारक काम्प्लेक्स में दुकान के बाजु में, खुले में बाथरूम करने का कारण पुछा तो दुकानदारों ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में शौचालय की व्यवस्था नहीं है।

किसी भी बिल्डिंग में शौचालय और पानी की वयवस्था मुलभुत सुविधाओ में आती है, RERA का गठन भी प्रदेश में हुआ है , जिसका मुख्य उद्देश ही किसी भी बिल्डिंग में अंनियमताओ को दूर करने बिल्डर पर कार्यवाही करना है, ऐसे में सवाल उठाता है की क्या RERA सिर्फ प्राइवेट बिल्डर के लिए है या निगम भी इसके दायरे में आएगा ?


feature-top