शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दंतेवाड़ा के शिक्षक धमतरी में सम्मानित

feature-top

दन्तेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय दलित साहित्य अकादमी धमतरी द्वारा आयोजित संत रविदास जयंती पर दंतेवाड़ा की शिक्षिका राजकुमारी कंवर, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बालपेट सुश्री गौरी नाग सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बालपेट और संतोष मानिकपुरी सहायक शिक्षक पोटा केबिन कासौली विकास खंड गीदम को शिक्षा व समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य के लिए मानक उपाधि से सम्मानित किया गया।

 राजकुमारी कंवर और सुश्री गौरीनाग को अपने विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया। संतोष मानिकपुरी को शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा के साथ बेहतर उत्कृष्ट कार्य के लिए संत कबीर ज्ञान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके इस उपलब्धि से दंतेवाड़ा का नाम रोशन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा सहायक संचालक श्रीमती अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी, सहायक परियोजना समन्वयक बुधराम कवासी, ढलेश आर्य, राजेंद्र पांडे, दादा जोकाल सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा दामोदर ध्रुव, शेख रफीक, संकुल समन्वयक नागेश जयसवाल, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी और केशव स्वर्ण ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह अवार्ड 27 फरवरी को दलित साहित्य अकादमी धमतरी छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तर पर संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया।


feature-top