अस्पताल पहुंचने तक कुछ एक्सरसाइज फेफड़ों के लिए करें : डाॅ सुंदरानी

feature-top

रायपुर : मेकाहारा के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ ओ पी सुंदरानी ने बताया कि अभी 60 वर्ष से अधिक मरीजों की मृत्यु अधिक हो रही है। इसलिए युवाओं को अपने बुजुर्ग परिजनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होने कहा कि सर्दी,बुखार, थकावट,गंध न आना आदि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराना चाहिए।  

   यदि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत अस्पताल जाएं और तब तक पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन स्तर नापते रहें। 95 प्रतिशत से कम होने पर चिकित्सक के पास तुरंत जाएं ।इस बीच कुछ सीधे लेटें जिससे फेफड़ों मे हवा ठीक से जा सके।


feature-top