भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

feature-top

भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चुनावी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा होगी। दरअसल, इस माह के अंत से पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है जिसके नतीजे 2 मई को आएंगे। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं। इस बीच भाजपा के उम्मीदवारों के नाम पर विचार के लिए एक बार फिर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक का आयोजन कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।


feature-top