पेयजल व्यवस्था हेतु नलकूप खनन प्रगति पर, दूरस्थ नक्सली प्रभावित बेचापाल में भी नवीन हेंडपम्प स्थापित

feature-top

बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों के बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहल किया जा रहा है। इस दिशा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रिंग मशीन के माध्यम से धुर माओवाद प्रभावित इलाकों के बसाहटों में पेयजल उपलब्धता हेतु नलकूप खनन कर हेंडपम्प स्थापित किया जा रहा है। इस बारे में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर जगदीश कुमार ने बताया कि जिले के दूरस्थ उसूर ब्लाक के अंदरूनी ग्रामों में निर्धारित लक्ष्य 22 नलकूप खनन कार्य प्रगति पर है। वहीं जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के दूरस्थ नक्सली प्रभावित ग्राम बेचापाल के कड़तीपारा बसाहट सहित उक्त मुहल्ला के प्राथमिक शाला परिसर में नलकूप खनन कर नवीन हेंडपम्प स्थापित किया गया है। इसी तरह बेचापाल ग्राम के पहाड़ी पर बसे चिन्नापारा बसाहट में भी सफल नलकूप खनन कर हेंडपम्प स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था के लिए नवीन नलकूप खनन लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही संधारण योग्य हेंडपम्पों का सुधार कार्य किया जा रहा है।


feature-top