बेमेतरा : 6 सरपंच तथा 19 पंचों के लिए उप निर्वाचन.. मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

feature-top

बेमेतरा : बेमेतरा जिले के 06 सरपंच तथा 19 पंचों के उप निर्वाचन 2021 हेतु छ.ग. राज्य निर्वाचन आयेग से प्राप्त संलग्न समय अनुसूची के अनुसार राजस्व अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर विकासखण्ड नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घठोली, भोपसरा एवं अमलडीहा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ रेणुका रात्रे को नियुक्त किया है। विकासखण्ड बेरला-ग्राम पंचायत कण्डरका, गोंड़गिरी, सरदा, कुसमी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी बेरला एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बेरला हीरा गवर्ना को नियुक्त किया है। विकासखण्ड बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदवा, भनसुली, मरतरा, बहेरा (का), लोलेसरा, मऊ, गांगपुर (छि), भंवरदा, बगौद, भुरकी, कुरदा, छिरहा एवं अर्जुनी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारी तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत कांचरी बनरांका टेढ़ी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती रश्मि ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी साजा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तारसिंह खरे तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। उपरोक्त सभी चार विकासखण्डों के लिए अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर बेमेतरा संजय कुमार दीवान होंगे। जारी आदेश मे कहा गया है कि उपरोक्त अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करते हुए वांछित जानकारी स्थानीय निर्वाचन शाख बेमेतरा को उपलब्ध करायंेगे।  


feature-top