नागपुर की सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा, लॉकडाउन का दिखने लगा असर

feature-top

नागपुर : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का जाल तेजी से फैलता ही जा रहा है जिसे देखते हुए राज्‍य के कई जिलो में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार मामले सामने आए हैं जिसे देख कर लग रहा है कि हालात अब दिन प्रतिदिन बेहद खराब होते जा रहे हैं। एहतियातन नागपुर में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। नागुपर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिसकी वजह से सुबह से ही यहां सन्‍नाटा पसरा हुआ है, सड़कें सुनसान पड़ी हैं। नागपुर में लॉकडाउन के बीच लोग जॉगिंग करने और व्‍यायाम के लिए घरों से बाहर आए। बता दें जिले में बीते 24घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,252 नए मामले सामने आए हैं।


feature-top