शौर्य फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा श्री प्रयास संस्था के बच्चों को किया गया राशन सामग्री वितरण

feature-top

रायपुर : शौर्य फाउंडेशन छ. ग. संस्था के द्वारा रविवार को श्री प्रयास एजुकेशनल सोसाइटी संस्था रायपुर के बच्चों को उनके दैनिक दिनचर्या हेतु आवश्यक राशन सामग्री वितरित किया गया जिसमें चाँवल, दाल,आटा,नमक, तेल,नहाने व कपड़ा धोने का साबुन, कोलगेट इत्यादि समान वितरित किया गया। श्री प्रयास संस्था को पुलिस परिवार द्वारा संचालित संस्था है जिसमे करीब लगभग 200 -250 बच्चें को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा ,खेलकूद, पढाई इत्यादि संस्था द्वारा किया जाता है जिसमे आसपास व दूर दराज से बच्चें शिक्षा प्राप्त करने आते हैं जो घर की आर्थिक स्थिति से सम्पन्न नही होते ऐसे बच्चों को यहाँ शिक्षा दी जाती है।

इस हेतू शौर्य फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था के अध्यक्ष नीरज सेन ने बताया कि इन बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुअय शौर्य फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से इन बच्चों के मदद हेतु आगे आकर इन्हें मदद हेतु आवश्यक राशन सामग्री वितरित किया। आज इस कार्य्रकम में शौर्य फॉउंडेशन के अध्यक्ष नीरज सेन, विमल गुप्ता,अभिषेक शर्मा,हेमंत कामड़े,वेद सिंह,गणेश सावंत, उद्धव सिंह,उदय मानिकपुरी,अतुल जोशी, त्रिलोक सिंह, राकेश कुमार, नीतीश,जागेन्द्र रॉवत, धनंजय गोस्वामी,भरत सेन,अमित द्विवेदी, देवेंद्र देवांगन,सुनील श्रीवास,मनोज यादव,गौरव दीवान, राहुल विश्वकर्मा आदि साथी गण उपस्थित हुए।


feature-top