लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने दिया बड़ा बयान.. होली, शादी समारोह के लिए बैठक में होगा फैसला, मास्क नहीं पहनने वाले को 500 जुर्माना

feature-top

 

रायपुर : कोरोना का बढ़ता ग्राफ राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव का बयान समाने आया है। मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण नही रोका जा सकता केवल उसकी गती धीमी हो जाती है। मंत्री ने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि मास्क लगाना, हाथों को अच्छे से साफ करना, और एक निश्चित दूरी बनाकर रखना। इसलिए लॉकडाउन लगाना संभव नही हैं।

​होली के त्यौहार को लेकर कहा कि इसे काफी समान्य रूप में मनाना चाहिए। जिसको लेकर कहा कि होली के त्यौहार को लेकर आज विभाग की बैठक में फैसला लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नियम बनाएं जा रहे हैं। नियमों में पहले की तरह फिर से शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों की ही उपस्थिति हो सकती है। वहीं मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।


feature-top