कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी

feature-top

 

उत्तर बस्तर कांकेर : जिले में होली रंगोत्सव समारोह के भीड़ को अनुशासित व नियंत्रित करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कोरोना कोविड-19 के महा संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रंण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।

    कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार मनोज मरकाम को तहसील कांकेर के लिए, तहसीलदार श्रीमती आशा मौर्य को तहसील नरहरपुर, तहसीलदार चारामा श्रीमती दिव्या पोटाई को तहसील चारामा, तहसीलदार भानुप्रतापपुर आंनद नेताम को तहसील भानुप्रतापपुर, तहसीलदार अंतागढ़ अखिलेश ध्रुव को तहसील अंतागढ़, तहसीलदार दुर्गूकोंदल लोमेश गिरी को तहसील दुर्गूकोंदल और तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा को तहसील पखांजूर क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है। सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग के लिए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के सम्पूर्ण प्रभार पर रहेंगे।


feature-top