- Home
- टॉप न्यूज़
- राजधानी के 57 चिकित्सालयों में कोरोना के टीकाकरण की व्यवस्था, देखें पूरी लिस्ट
राजधानी के 57 चिकित्सालयों में कोरोना के टीकाकरण की व्यवस्था, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर :रायपुर जिले में 57 चिकित्सालयों में कोरोना के जांच और निःशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। पात्र नागरिक अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं।
ये चिकित्सालय है एम.एम.आई. नारायणा हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ डेंटल एण्ड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, यशोदा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, कान्हा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, वरदान हॉस्पिटल, कालडा बर्न प्लास्टिक सर्जरी केंद्र, श्री मां शारदा आरोग्यधाम हॉस्पिटल, बालको मेडिकल सेंटर, लालमती मल्टी स्पेशलिटी एच.डी.सी., श्री हरिकिशन हॉस्पिटल, देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल, आस्था विनायक मैटरनिटी केंद्र, विद्या हॉस्पिटल किडनी केंद्र, रूपजीवन हॉस्पिटल, वैदेही हॉस्पिटल, सना हॉस्पिटल, बिहान हॉस्पिटल, अंजली चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, आशादीप हॉस्पिटल, आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जैन हॉस्पिटल, ममता नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी, निरोग्यम हॉस्पिटल पी.वी.टी. एल.टी.डी., श्रेयांस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, श्री बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पी.वी.टी.एल.टी.डी., सुयश इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साईस पी.वी.टी. एल.टी.डी., स्वास्तिक नर्सिंग, वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, श्री दानी केयर हॉस्पिटल, एकता इंस्टिट्यूट ऑफ चाईल्ड हेल्थ, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ मेडिकल आर.सी., श्री साई पैकरा हॉस्पिटल, मेघा पॉलीक्लीनिक, अग्रसेन हॉस्पिटल, कंवर नर्सिंग होम, एन.के.डी. हॉस्पिटल मैटरनिटी केंद्र, सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एम.एच., संत गरीबदास आई हॉस्पिटल, शाह नर्सिंग होम, सर्व ट्रामा हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, उपाध्याय हॉस्पिटल, श्री राम हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, आयुष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मेडिकल रिसर्च सेंटर, मां शारदा नर्सिंग होम, मित्तल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्री नारायणा हॉस्पिटल, श्री अनंत साई हॉस्पिटल, श्री मेडिसाईन हॉस्पिटल, श्री संकल्प मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्ट्टीयूट पी.वी.टी. एल.टी.डी, वी वाय इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस पी.वी.टी. एल.टी.डी।
उल्लेखनीय है कि 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर मरीजों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य वाले नागरिकों को न्यूनतम एम.बी.बी.एस वाले डाक्टर का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। नागरिक आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,एन.पी.आर कार्ड, पेंशन दस्तावेज में कोई एक दस्तावेज लाकर टीकाकरण करवा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस नं 7869019063 में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से अथवा निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर -104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS