खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवागढ़, साजा एवं बेरला के होटलों मे दी दबिश

feature-top

 

बेमेतरा : होली की त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल जिला बेमेतरा के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी दुर्गेश वर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम द्वारा जिला बेमेतरा के अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिले के अंतर्गत फर्म लक्ष्मण किराना स्टोर्स नवागढ़ से बेसन-मैदा, रिखी किराना स्टोर्स नवागढ़ से मैदा, गिरीराज प्रोविजन स्टोर्स साजा से सोनपापड़ी, फर्म पीयूष प्रोविजन स्टोर्स साजा से सोयाबीन तेल, फर्म दुर्गा स्वीट्स साजा बेरला से पनीर फर्म बीकानेर स्वीटस एवं रेस्टोरेंट से पेड़ा का नमूना संकलित कर जांच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।

            साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओ को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने का निर्देश दिया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, राजू कुर्रे एवं जितेन्द्र कुमार नेले की टीम द्वारा किया गया। जिले में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

अमानक खाद्य प्रदार्थो का निमार्ण/ विक्रय/भण्डारण करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं/ निर्माणकर्ताओं को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सह न्याय निर्णयन अधिकारी संजय दीवान द्वारा अमानक खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों में 5 लाख 90 हजार रूपये जुर्मानें से दण्डित किया गया है।


feature-top