अम्बिकापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य के्न्द्र में 60 मरीजो ने कराया निःशुल्क किमोथैरेपी, आगामी दिनों में किमोथैरेपी सप्ताह में 6 दिन की जाएगी

feature-top

अम्बिकापुर : राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य के्न्द्र नवापारा में संचालित किमोथैरेपी सेन्टर में अब तक 60 मरीजों का निःशुल्क किमोथैरेपी हो चुका है एवं लगभग 110 मरीजों ने किमोथैरेपी के लिए अपना पंजीयन कराया है। किमोथैरेपी सेन्टर वर्तमान में सुचारू रूप से संचालित हो रहा है तथा किमोथैरेपी पूर्ण रूप से निःशुल्क है एवं सप्ताह में 3 दिवस सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को सेवाएं दी जा रही है। भविष्य में इसे 6 दिवस किए जाने की योजना है। कैंसर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डाॅ. पेण्डारकर से टेलीकन्सलटेशन के माध्यम से आॅनलाईन चिकित्सकीय सलाह ली जाती है। इस हेतु विशेष रूप से किमोथैरेपी वार्ड के इंचार्ज डाॅ. ओमप्रकाश प्रशिक्षित हैं।


feature-top