सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, बताया- परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट भी आ गई

feature-top

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर ने हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने उतरे थे और उनकी टीम फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर चैंपियन बनी थी।

सचिन ने ट्विटर पर कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है। उन्होंने एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा है, मैंने अपनी जांच करवाई और वो हर तरह की चीजों कर रहा हूं जो मुझे बताया जा रहा है ताकि इस कोविड 19 को दूर कर सकूं। वैसे मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है, मेरे अंदर इसके हल्के लक्ष्ण पाए गए। मेरे अलावा घर के सभी सदस्य को कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है।


feature-top