सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, शिवराज बोले- जब क्रिकेट के भगवान अछूते नहीं रह सकते,तो आप और हम क्या हैं?

feature-top

 

 

भोपाल : देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आम तो आम आदमी। नामचीन लोग भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। खबर है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है लोगों को कोरोना को लेकर आगाह किया है।

 

सचिन तेंदुलकर के कोरोना संक्रमित होने पर शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि जब क्रिकेट के भगवान भी कोरोना से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएं, सावधानी रखें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएं। सचिन तेंदुलकर जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं!


feature-top