रायपुर : कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को हॉस्पीटल एवं कोविड केयर सेंटर पहुंचाने नियंत्रण कक्ष

feature-top

रायपुर : नोडल अधिकारी कोविड 19 नियंत्रण कक्ष रायपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गौरव कुमार सिंह ने स्वारथ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटल एलॉट किये गये कोरोना पाॅजिटिव मरीजों तथा ऐसे पॉजीटिव मरीजो जिनके होम आईसोलेसन के आवेदन को निरस्त किया गया है, को हॉस्पीटल/कोविड केयर सेंटर पहंुचाने हेतु जिला पंचायत सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और वाहन व्यवस्था-समन्वय के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई है।

 इसके तहत नोडल अधिकारी के सहयोग एवं जिले के विभिन्न नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के इन्सिडेंट कमाण्डर, जोन कमिश्नर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मरीजो से दूरभाष के माध्यम से समन्वय करने के लिए सुबह 9 बजे से 3 बजे की पाली में सहायक नोडल अधिकारी एस, जोसेफ, परियोजना अर्थशास्त्री, जिला पंचायत., मो.न. 98261-23957 और केदार पटेल, रोजगार अधिकारी मो.नं. 94255-02970 की ड्यूटी में लगाई गई है।

 दोपहर 3 बजे से 9 बजे की पाली में सहायक नोडल अधिकारी अरूण शर्मा, ए.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन, 98930-88590, अमय त्रिपाठी, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, 83493-89246 और हितेष दीवान उप प्राचार्य, शासकीय दानी स्कूल 99268-20429 की डयूटी लगाई गई है।

 इसी तरह होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को आपात स्थिति में हॉस्पीटल पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था एवं आवश्यक समन्वय के लिए ए.ओ. लॉरी, उप संचालक रोजगार, 94063-46840, डी.के. सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन विभाग 88397-78979, सी.एल. शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी साक्षर भारत 98279-58846 तथा श्री कुन्दन सिंग डी.पी.एम., एन.आर.एल.एम जिला पंचायत 86760-56184 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


feature-top