विवादित जमीन को अवैध तरीके से बेचने की कोशिश, भू-संपदा प्राधिकरण ने लगाई फटकार

feature-top

रायपुर : रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के तहत ग्राम उरला (अभनपुर) में विवादित जमीन को अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। दरसल 10 हजार वर्गफुट के जमीन को खरीदने के लिए 15 जून 2015 को इकरारनामा किया गया था। खरीदने वाले को पता चला की जमीन को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। जिसके बाद भुगतान राशि वापस देने को कहा गया लेकिन पूरी राशि क्रेता को नहीं मिला। इस पूरे घटनाक्रम में भू - संपदा विनियामक प्राधिकरण ने विक्रेता को फटकार लगाई एवं भुगतान के शेष राशि को 2 माह के भीतर वापस करने को कहा..

देखें आदेश ( कार्यवाही) की कॉपी...


feature-top
feature-top