प्रधानमंत्री ने किया जीत का दावा, कहा- दो चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय

feature-top

 पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुचबिहार के राश मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, '2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा। बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में उसे बड़ी जीत मिल रही है। आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं।'

 

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ' रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं। लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'जब आपकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि TMC का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। दीदी को राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना होगा, ये आपकी पार्टी बोल रही है।'


feature-top