व्यापम ने जारी की अधिसूचना, इस तिथि से शुरू होंगे परीक्षाएं

feature-top

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-बीएड, प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का सर्कुलर जारी कर दिया है। प्री-बीएड, प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का सर्कुलर जारी किया है। व्यापमं ने परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित कर दिया गया है 

 

इस तरह है शेड्यूल

प्री-बीएड -

ऑनलाइन आवेदन शुरू - 20 मई

आवेदन की अंतिम तिथि - 13 जून

आवेदन में त्रृटि सुधार - 14 से 18 जून तक

परीक्षा तिथि - 11 जुलाई

 

प्री-डीएलएड -

ऑनलाइन आवेदन शुरू - 20 मई

आवेदन की अंतिम तिथि - 13 जून

आवेदन में त्रृटि सुधार - 14 से 18 जून तक

परीक्षा तिथि - 11 जुलाई

 

एकीकृत बीएड, बीए-बीएससी

ऑनलाइन आवेदन शुरू - 27 मई

आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जून

आवेदन में त्रृटि सुधार - 21 से 21 जून तक

परीक्षा तिथि - 25 जुलाई

 

17 जून को होगी पीईटी की परीक्षा

इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए पीईटी प्रवेश परीक्षा 17 जून को होगी। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अप्रेल से शुरू होंगे। इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गई है। 17 से 21 मई तक आवेदन में त्रृटि सुधार किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल की वजह से यह पहली मर्तबा है जब इन प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर आगे बढ़ गया है। बीते साल तक 6 जून से इनकी काउंसलिंग शुरू करा दी जाती थी। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बीते साल यह परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं।


feature-top