बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी

feature-top

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार बीते वर्ष की तुलना तीन गुना अधीक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

बोर्ड परीक्षाएं 6700 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएंगी। पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2200 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। निजी स्कूलों में सीनियर टीचरों को केन्द्राध्यक्ष बनाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने ये जानकारी दी है।

 

स्कूल शिक्षा विभाग के मार्च में दिए आदेश के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे। यह आदेश राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने रविवार देर शाम इस आशय का आदेश महानदी भवन से जारी कर दिया है


feature-top