प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां को मिला स्वास्थ्य व कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन

feature-top

कोरिया : कोरिया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गवां को भारत सरकार के स्वास्थ्य व कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन मिला है। यह सर्टिफिकेशन उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाओं, बेहतरीन प्रबंधन और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्य मानकों में श्रेष्ठ पाए जाने पर दिया जा रहा है। इन्हीं के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां को प्रतिष्ठित नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्स सर्टिफिकेट के लिए चुना गया है। प्रदेश के मात्र तीन जनस्वास्थ्य केन्द्रों को इस सर्टिफिकेशन के लिए चुना गया है जिनमें पीएचसी खड़गवां सहित पीएचसी लुण्ड्रा, सरगुजा तथा पीएचसी देउरबीजा, बेमेतरा शामिल हैं।

    कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति श्री एसएन राठौर ने स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां के साथ-साथ जिले के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए इसी तरह बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हम निरंतर प्रयासरत हैं।

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर पीएचसी खड़गवां के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा कि कलेक्टर श्री राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जन को बेहतर सुविधाएं देने हेतु लगातार काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित भाव से जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी 2021 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत व्यापक वर्चूअल निरीक्षण और आकलन करवाया गया जिसके आधार पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया गया है।


feature-top