इतिहास में 8 अप्रैल का दिन

feature-top

8 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं, जिनमें क्रांतिकारी मंगल पांडे को फांसी देना और भारत-पाकिस्‍तान के बीच अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करने लियाकत-नेहरू समझौता हुआ था.

 

1857 के दिन ब्रिटिश भारत की बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडेय को फौजी अनुशासन भंग करने और हत्या करने के अपराध में फांसी पर चढ़ाया गया.

1894 बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय भारत के राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम् के रचयिता की पुण्यतिथि.

1906 आगस्ट डेटर अल्झाइमर रोग से जान गंवाने वाले पहले मरीज बने.

1929 में आज ही के दिन क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्‍वर दत्त ने दिल्ली असेंबली बम फेंका.

1946 संयुक्त राष्ट्र के पूर्ववर्ती संगठन लीग ऑफ नेशंस की आखिरी बैठक.

1950 भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद आज ही के दिन दोनों देशों ने अपने- अपने देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करने और भविष्य में दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावनाओं को ख़त्म करने के मकसद से समझौता किया था.

1959 कंप्यूटर इंजीनियरों ने एक नई प्रोग्रामिंग भाषा 'कोबोल' तैयार करने के लिए बैठक की.

1964 जेमिनी-1 लांच किया गया.

1973 स्पेन के चित्रकार पाब्लो पिकासो का निधन.


feature-top