रायपुर जिले के अस्थाई आईसोलेशन - कोविड-19 केयर सेंटरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

feature-top

 

रायपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डाॅ एस.भारतीदासन ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव प्रकरणों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अस्थाई आईसोलेशन - कोविड-19 केयर सेंटर बनाने के लिए 6 भवनों को अधिग्रहित किया है और यहां का व्यवस्थित एवं निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों नियुक्त करते हुए सहित अन्य अधिकारियों की ड्युटी लगाई है।

इसके तहत प्रयास बालक छात्रावास, सड्डू रायपुर के आईसोलेशन-कोविड-19 केयर सेंटर हेतु सहायक संचालक, कृषि आर.के. परगनिहा मो नं-9827104237 को नोडल अधिकारी बनाया है। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर अटल नगर तथा छत्तीसगढ़ एवं स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, सेक्टर 40 उपरवारा, नवा रायपुर अटल नगर को अस्थाई आईसोलेशन-कोविड-19 केयर सेंटर के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रबंधक (प्रशासन) नवा रायपुर विकास का प्राधिकरण श्री विनय अग्रवाल फोन नं- 9424407243 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

वर्किंग वूमेन हॉस्टल, व्ही.आई.पी. रोड, फुण्डहर में बनाए गए अस्थाई आईसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर के लिए ए.एन.बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर मों नं- 9926177856 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, नवीन भवन अटारी के अस्थाई आईसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक संचालक, खेल विभाग हेमन्त मत्स्यपाल, मो नं- 9424220390 तथा प्रयास महिला छात्रावास, गुढ़ियारी के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग तारकेश्वर देवांगन मो नं- 9406047400 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने अस्थाई आईसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर में भोजन वितरण, साफ-सफाई, पेयजल, मेडिकल डिस्पोजल स्थल तक भोजन एवं उसकी परिवहन व्यवस्था, किसी मरीज के लक्षण युक्त होने पर वरिष्ठ चिकित्सालय में रेफर करने, सेन्टर में सम्पूर्ण चिकित्सीय व्यवस्था, भवन अधोसंरचना एवं सुधार कार्य, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि के लिए भी अधिकारियों की ड्युटी लगाई है।


feature-top