चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई है - प्रधानमंत्री मोदी

feature-top

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृष्णानगर में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सिलीगुड़ी के बाद यहां भी जनसभा में बंगाल की मौजूदा ममता सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित कर ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि यहां की TMC सरकार की प्राथमिकता में शिल्प, बिजनेस, चाकरी, निवेश नहीं है बल्कि दीदी की टीएमसी सिर्फ तोलाबाजी के साथ कटमनी-सिंडिकेट में एक्सपर्ट है। दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 'छप्पा भोट' में एक्सपर्ट है।

 

फैसले सरकार करेगी तोलाबाज नहीं

 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी। सरकार के फैसले सरकार तय करेगी तोलाबाज नहीं। प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, तोलाबाज नहीं। पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, तोलाबाज नहीं। इस बार बैसाख की आंधी, टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी।' 

 

 

हताशा में दीदी

 

प्रधानमंत्री ने यहां भी ममता को दीदी कहकर संबोधित किया और कहा, 'आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं। आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं। हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं। दीदी के साथी अनुसूचित जाति के लोगों को गाली दे रहे हैं। दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं। चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई है।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया। भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया। लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं। बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं।'


feature-top