24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले, 879 लोगों की गई जान

feature-top

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा जारी किया गया। इसके अनुसार, आज भी नए मामले डेढ़ लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,61,736 नए मामले रिकॉर्ड किए गए और 879 नए संक्रमितों की मौत दर्ज हुई है। इसके बाद महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,36,89,453 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,71,058 है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल केवल मंगलवार को टेस्ट किए गए। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक यहां कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि कई राज्यों से वैक्सीन के स्टॉक की कमी बताई जा रही है। इसके मद्देनजर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-V वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भी मंजूरी दे दी है। 


feature-top