समग्र निर्यात में गिरावट के बाद भी वित्त वर्ष 2021 में कृषि निर्यात 19% बढ़ा

feature-top

2020-21 में भारत के कृषि निर्यात में 19% की वृद्धि हुई, जबकि समग्र निर्यात में जारी COVID-19 महामारी के बीच गिरावट आई।  2.74 लाख करोड़ रुपये के कृषि और संबद्ध उत्पादों का निर्यात किया गया  वही इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में  2.31 लाख करोड़ रुपये  किया गया था। 


feature-top