जिले के पीडीएस सेंटरों में माह मई व जून का राशन जारी, एक साथ उठाव कर सकेंगे उपभोक्ता : कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन ने एकमुश्त प्रदाय किया आबंटन

feature-top

धमतरी/ राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिक, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन श्रेणी के राशन कार्डधारियों को माह मई एवं जून के लिए पात्रतानुसार चावल निःशुल्क वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला खाद्य अधिकारी श्री बी.के. कोरम ने बताया कि जिले में माह मई व जून के लिए कुल 12 हजार 48 मेट्रिक टन चावल का आबंटन जारी हुआ है, जिसके अंतर्गत प्राथमिकता वाले एक लाख 22 हजार 412 राशन कार्डधारकों के लिए 8 हजार 954.95 मेट्रिक टन चावल, अंत्योदय श्रेणी के 43हजार 650 कार्डधारकों के लिए 3 हजार 55.29 मेट्रिक टन, अन्नपूर्णा श्रेणी के 262 कार्ड धारकों के लिए 18.34 मेट्रिक टन, निराश्रित श्रेणी के 771 कार्डधारकों के लिए 15.42 मेट्रिक टन तथा 203 निःशक्तजन कार्डधारकों के लिए 4.04 मेट्रिक टन चावल का आबंटन शासन द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि राशन कार्डधारी अपनी सुविधानुसार एक या दो माह का चावल प्राप्त कर सकेंगे तथा दो माह का चावल एकमुश्त उठाव करने की बाध्यता नहीं होगी। इसी प्रकार ए.पी.एल. राशन कार्डधारक भी मई तथा जून माह का चावल एक साथ उठाव कर सकते हैं, लेकिन उन्हें निर्धारित दर 10 रूपए प्रतिकिलो के मान से ही चावल प्रदाय किया जाएगा।


feature-top