सरिया बेच ट्रक लावारिस छोड़कर चालक फरार, केस दर्ज

feature-top

रायपुर। मामला राजधानी रायपुर के सिलतरा का है। जहा ट्रक ड्राइवर  34.220 टन सरिया लोड कर नागपुर के लिए निकला था। जब ट्रक ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया तो ढूंढते हुए पहुंचे जहा ट्रक लवारिस हालत में मिला। उसमें लदा सरिया गायब था।

शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने सरिया बेचकर फरार हुए चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर लिया है।


feature-top