सिम्स अस्पताल में लापरवाही, कलेक्टर ने एसीएस को लिखा पत्र, कहा- एडीएम को बना दें प्रशासक

feature-top

बिलासपुर कलेक्टर ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। जिसमे कहा कि सिम्स प्रबंधन और आम जनता के बीच आपसी समन्वय का अभाव होने के कई मामले प्रशासन के संज्ञान में आ रहे हैं। कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों का निराकरण संभव नहीं हो पा रहा है।

बिलासपुर कलेक्टर ने कहा सिम्स को लेकर बार-बार शिकायतें सामने आ रही हैं। मरीजों के परिजन लगातार अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। कभी भर्ती मरीज को वेंटिलेटर नहीं मिलता तो कभी बाहर से बुलाने के बाद भी बेड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। ऐसे में कई मरीजों की मौत हो चुकी है। अंदर भर्ती मरीज भी अक्सर अपने परिजनों से लापरवाही को लेकर बताते रहते हैं। इस संबंध में प्रशासन के पास भी शिकायतें आ रही हैं।


feature-top