टूटा फिर से रिकॉर्ड, पहली बार 4 लाख से अधिक मिले नए संक्रमित, 3500 से अधिक मौतें दर्ज

feature-top

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में नए मामलों का आंकड़ा जो अब तक तीन लाख था अब 4 लाख के पार चला गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 4 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए और 3500 से अधिक लोगों की जान चली गई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ। 

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,01,993 नए मामले आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,91,64,969 हो गया। वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। वहीं देश में अभी कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और इसे मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।


feature-top