यूपी पंचायत चुनाव के काउंटिंग की मिली दी इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - प्रोटोकॉल पूरा पालन हो

feature-top

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव में काउंटिंग की इजाजत दी है। इस दौरान कोर्ट ने कहा है कि काउंटिंग का जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया उसका पूरा पालन हो, काउंटिंग सेंटर के बाहर सख्त कर्फ्यू हो और विजय रैली न निकाली जाए।


feature-top