मेडिकल स्टोर्स की आड़ में फर्जी क्लिनिक चला रहा बीएएमएस पर प्रशासन ने की कार्रवाई, कर रहा था कोरोना मरीजों का उपचार

feature-top

अंबिकापुर। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरगुजा जिला प्रशासन ने शनिवार को बीएएमएस डॉक्टर के ठिकाने पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि बीएएमएस डॉक्टर अपने अवैध क्लिनिक में कोरोना मरीजों का उपचार कर रहा था। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को लंबे समय से प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि बीएएमएस डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश दी गई। बताया गया कि बीएएमएस डॉक्टर मेडिकल स्टोर्स की आड़ में फर्जी क्लिनिक चला रहा था।


feature-top