लॉकडाउन की गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई हो : संजय

feature-top

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के एक प्रवक्ता आरपी सिंह के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की शिकायत करने राजभवन जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जब प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन जारी है तो कांग्रेस प्रवक्ता का यूँ शिकायत करने राजभवन पहुँचना घटिया राजनीतिक आचरण माना जाएगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की जिस प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कड़ा लॉकडाउन लागू कर रखा है, वह सरकार अपनी ही पार्टी के एक प्रदेश प्रवक्ता के लॉकडाउन प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चुप्पी साधकर बैठी है। जब प्रदेश सरकार अपनी ही पार्टी के लोगों से लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन नहीं करा सकती तो प्रदेश के बाकी लोगों में इसका क्या संदेश जाएगा? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर और ईडी से जाँच की मांग की राजनीति के लिए उनके कार्यालय जाना था न कि राजभवन , तो फिर कांग्रेस के उक्त प्रवक्ता अपनी अल्पबुद्धि का प्रदर्शन करने राजभवन क्यों चले गए? ज़ाहिर है, कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार की रुचि जाँच से अधिक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत भाजपा नेताओं के चरित्र हनन में है और इसलिए अपने मोहरों को इस्तेमाल करके इस तरह की घटिया राजनीति करना कांग्रेस और प्रदेश सरकार का शगल बन गया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस के उक्त प्रवक्ता के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाए।


feature-top