कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर, रायपुर के हॉस्पिटलों में बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड खाली, यहां चेक करें

feature-top

रायपुर। प्रदेश में कोरोना से बढ़ते संक्रमित मरीजों को लिहाज से प्रदेश में राहत की खबर है। प्रदेश की राजधानी रायपुर के हॉस्पिटलों में अब ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 53 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि हॉस्पिटलों में बेड की उपलब्धता के लिए मॉनिटरिंग पोर्टल के मुताबिक रायपुर के 112 कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 988 सामान्य बेड में से 767 बेड खाली हो चुके हैं। वहीं ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 2170 बेड में 1150, 584 एचडीयू बेड में से 333 खाली चल रहे हैं। 

हॉस्पिटलों में रविवार देर शाम तक की स्थिति में आईसीयू के 1024 में से 374 बेड और वेंटिलेटर के कुल 346 में से 131 बेड खाली हो गए हैं। राज्य सरकार द्वारा ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्हें किस हॉस्पिटलों में कहां बेड उपलब्ध हैं कहां नहीं cgcovidjansahayta.com इस पोर्टल के जरिए ये जानकारी कभी भी हासिल की जा सकती है।


feature-top