बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एनएम व मितानिन से सीएम बघेल ने कोरोना उपचार पर की चर्चा

feature-top

सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के अलग-अलग विकास खंडों के ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एनएम व मितानिन ओ से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति वह उसके उपचार की किए जाने वाले कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। वही मुख्यमंत्री ने गांव में कोरोना मरीज के उपचार के लिए शासन द्वारा प्रदाय पूर्णा दवा कीट की उपयोगिता एवं वितरण के बारे में भी पूछताछ की।

 

सीएम बघेल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों को घर-घर जाकर लोगों समझाइश देने की बात कही। कोरोना का लक्षण दिखते ही तत्काल दवा लेना जरूरी है ताकि कोरोना की बीमारी को शुरुआत में ही रोका जा सके । दवा लेने में देर होने से बीमारी गंभीर हो जाती है । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ,अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी उपस्थित हैं।


feature-top