छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी ने सर्वाधिक उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान

feature-top

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृहों ने कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी उत्कृष्ट कार्य निष्पत्ति का प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रतिवेदन के अनुसार, कोराना संक्रमण काल में भी उत्कृष्ट कार्य निष्पत्ति बनी मिसाल, जिसमें कोरबा पश्चिम विस्तार ताप विद्युत गृह (क्षमता 500 मेगावाट) ने 92.82 प्रतिशत संयंत्र उपयोगिता गुणांक की भागीदारी दी, जो कि इस ताप विद्युत गृह के जीवनकाल का सर्वाधिक पीएलएफ है।

इसी तरह डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह ने 94.38 प्रतिशत प्लांट उपलब्धता घटक को दर्ज कर सर्वकालिक सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया। उक्त जानकारी पावर कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने दी।


feature-top