- Home
- टॉप न्यूज़
- सांसद-विधायकों के आर्थिक सहयोग से जिला अस्पताल धमतरी को मिले 08 वेंटिलेटर और 300 जम्बो सिलेंडर
सांसद-विधायकों के आर्थिक सहयोग से जिला अस्पताल धमतरी को मिले 08 वेंटिलेटर और 300 जम्बो सिलेंडर
रायपुर, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में मरीजों की तादाद में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की महती आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसे दृष्टिगत करते हुए मरीजों को नया जीवन देने के उद्देश्य से धमतरी जिले के सांसद-विधायक आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए हैं। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव और धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर उपकरणों को अस्पताल प्रबंधन को भेंट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य भी उपस्थित थे। इसके लिए महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने सांसद निधि से 10 लाख रूपए, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने 25 लाख रूपए, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने 30 लाख रूपए और धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने 20 लाख रूपए की सहयोग राशि विधायक निधि से प्रदान कर जिला अस्पताल को 300 नग डी टाइप जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 08 वेंटिलेटर के इंस्ट्रुमेंट्स भेंट किए। आज अपराह्न सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव और धमतरी विधायक श्रीमती साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर इन उपकरणों को भेंट किया।
धमतरी जिले में वर्तमान में कोविड टेस्ट के कुल प्रकरण में से लगभग 25 से 30 प्रतिशत लोग धनात्मक आ रहे हैं। इनमें से अधिकांश मरीज आइसोलेट होकर स्वस्थ हो रहे हैं, किन्तु इसके बाद भी गम्भीर मरीजों के उपयुक्त उपचार के लिए जिला अस्पताल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की अतिरिक्त आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसे दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने सांसद और जिले के विधायकों से इस आशय हेतु आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया, जिस पर जिले के सिहावा, कुरूद एवं धमतरी विधायकों ने क्रमशः 25 लाख रूपए, 30 लाख रूपए तथा 20 लाख रूपए तथा महासमुंद सांसद ने 10 लाख रूपए विधायक निधि एवं सांसद निधि से सहयोग राशि प्रदान की। कलेक्टर श्री मौर्य ने जिले के सांसद और विधायकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वैश्विक आपदा के दौर में जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने आमजनता की सेहतमंदी के लिए संवेदनशीलता दिखाई है, इससे जिले की स्वास्थ्यगत सुविधाओं में महती विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे गम्भीर मरीज जो जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं, उन्हें इससे नई जिंदगी मिल सकेगी। साथ ही जिला अस्पताल के अलावा नगरी, भखारा, मगरलोड, कुरूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी चिकित्सीय सुविधाओं में वृद्धि होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि जिले के सांसद-विधायकों के आर्थिक सहयोग से जिला अस्पताल को 300 नग डी टाइप जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर पाइपलाइन सहित प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 100 नग सिलेंडर की डिलीवरी हो चुकी है तथा शेष 200 नग की खेप 4 से 5 दिनों प्राप्त हो जाएगी। इसी तरह आठ नग वेंटिलेटर की डिलीवरी आज जिला अस्पताल में सिहावा विधायक और धमतरी विधायक की मौजूदगी में हुई। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन उपकरणों और संसाधनों के मिलने से जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में वृद्धि होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा, आकाश गोलछा, आलोक जाधव आदि मौजूद थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS