IPL पर कोरोना का साया, BCCI ने कहा जारी रहेगा टूर्नामेंट, किसी अन्य दिन आयोजित होगा KKR व RCB का मैच

feature-top

 कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले उसके मैच को स्थगित करना पड़ा। आइपीएल का समापन 30 मई होना है और केकेआर व आरसीबी का स्थगित किया गया मुकाबला उससे पहले ही किसी अन्य दिन आयोजित किया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआइ लगातार जोर देकर कह रहा है कि लीग जारी रहेगी, लेकिन सोमवार के मामलों से निश्चित तौर पर लीग पर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है।  

आइपीएल की ओर से कहा गया कि पिछले चार दिन में तीसरे दौर के टेस्ट में वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजिटिव पाए गए। टीम के अन्य सभी सदस्य कोविड-19 के लिए निगेटिव पाए गए हैं। साथ ही खबर आई है कि दिल्ली में मैच खेलने पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और स्टाफ का एक अन्य सदस्य रविवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए। हालांकि, सोमवार को विश्वनाथन की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। 


feature-top