हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 5 मई को कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते है बड़े निर्णय

feature-top

सीएम जयराम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सरकार कुछ और बंदिशें लगा सकती है। साथ ही प्रदेश के जिलों में कोरोना से पैदा हुए हालत पर चर्चा हो सकती है। इसके पूर्व मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है, इस बैठक का जिम्मा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

आज शाम पांच बजे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक के साथ निर्दलीय विधायक बैठक में कोविड हालतों पर चिंतन करेंगे। कल होने वाली बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने पर भी इस बैठक में विचार किया जा सकता है।


feature-top