इंसानों के बाद अब जानवरो में फैला कोरोना महामारी, हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में मिला पहला केस!

feature-top

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में इंसानों के बाद जानवरों में महामारी फैलने की रिपोर्ट सामने आई है। हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 8 एशियाई शेर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 अंग्रेजी अखबार द हिंदू की खबर के अनुसार अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. आरटीपीसीआर जांच में ये शेर पॉजिटिव आए हैं।

सीसीएमबी इन सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए विस्तृत जांच करेगी जिससे पता लगाया जा सके कि यह इंसानों के जरिए फैला है या नहीं. इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने अधिकारियों को सावधानी बरतने को कहा है और साथ ही जल्द से जल्द इलाज शुरू करने को कहा है. चिड़ियाघर के अधिकारी इन शेरों का सीटी स्कैन करवा सकते हैं ताकि उनके फेफड़ों में संक्रमण के प्रभाव का पता लगाया जा सके. इसके पहले कोविड-19 से एक शेर की मौत की आशंका है.


feature-top