पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश किया जारी, इस तरह होगी परीक्षा

feature-top

कोरोना काल में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जा सके, इसलिए रविवि प्रबंधन ने परीक्षा विभाग व अधीनस्थ महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी को अपने- अपने स्तर पर परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

विश्वविद्यालय प्रबंधन के सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते के आखिरी तक परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी। परीक्षार्थियों से पत्राचार आसानी से किया जा सके, इसलिए क्लासवार वाट्सऐप ग्रुप बनाने, परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध उत्तर पुस्तिकाओं का आकलन करने का निर्देश जारी किया है।

वही लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहुंचेगी उत्तर पुस्तिका

विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका पहुंचा दी जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों की होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वाट्सऐप व मेल के माध्यम से भी मिलेगा।


feature-top