दुर्ग पुलिस का फेसबुक अकाउंट फिर हुआ हैक, पेज पर अजीबो गरीब वीडियो किया जा रहा पोस्ट

feature-top

दुर्ग पुलिस का फेसबुक पेज अकाउंट हैक हो गया। पिछले 15 दिनों से दुर्ग पुलिस पेज एक्सेस नहीं कर पा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाने पर एक्सपर्ट गौरव तिवारी लगातार सोशल मीडिया पेज में आई समस्या हल निकालने में जुटे हुए हैं। 

 

बता दे दुर्ग पुलिस का पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक हो चुका है। जिसकी जानकारी खुद हैकर ने मैसेज करके दी थी। हालांकि बाद में है कितने पेज को रिलीज कर दिया था। 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ट्वीन सिटी पुलिस से लेकर परेशान है। 19 अप्रैल तक पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं। जिसके बाद पेज की एडमिन पावर छीन ली गई। बता दे दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

 टिआई गौरव तिवारी ने मीडिया को बताया कि जल्दी ही समस्या दूर कर ली जाएगी । एडमिन पावर बदल गया है इस वजह से एक बार हम लोग कुछ अपलोड नहीं कर पा रहे है। वही साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने बताया कि इसे किसी ने हैक किया है। आमतौर पर संस्था को बदनाम करने के लिए हैकर ऐसा करते हैं। वही बताया कि फेसबुक पेज किसी के आईडी से लिंक होगा। आईडी पर जहां जाकर आसानी से है करके, दोबारा आईडी एडमिन पावर वापस ली जा सकती है।


feature-top