कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

feature-top

कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आज अनेक टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया । उन्होंने शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर, डिग्री गर्ल्स कॉलेज. रायपुर, शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना और शासकीय मातृसदन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,मंदिर हसौद के टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया।रायपुर जिले में 18+ आयु के कोरोना र्टीकाकरण के लिए केंद्रों की संख्या 8 से बढ़ाकर 18 की गई है। 

  • मारुतिमंगलम गुढियारी
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर
  • अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर
  •  सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा
  • पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम
  • सामुदायिक भवन कबीरनगर
  • अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव
  • शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सरोरा
  • दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा
  •  पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा धरसींवा
  • सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 18 तिल्दा
  • भारत देवांगन शा.उ.मा. विद्यालय खरोरा
  • शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय, अभनपुर
  • शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा
  • बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं ।

इन टीकाकरण केंद्रों में 4 काउंटर बनाए गए हैं, जो अंत्योदय राशन कार्डधारियों, बीपीएल राशन कार्डधारियों , एपीएल के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्गों के लिए है ।


feature-top