सरकारी एफिडेविट की मीडिया तक पहुंचने पर सुप्रीमकोर्ट ने जताई नाराजगी, केंद्र को लगाई फटकार

feature-top

सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव व कुंभ स्नान, ऑक्सीजन सप्लाई जैसे मुद्दों पर आज सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त रवैया के साथ फटकार लगाई और कहा कि केंद्र सरकार का एफिडेविट हमें सुबह के 10:00 बजे मिला है, जबकि मीडिया वालों को रात को ही मिल गया। इस पूरे मामले को लेकर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकारी एफिडेविट की मीडिया तक पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की।

सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में सफाई देते हुए कहा कि राज्यों को भी हमने अपना हलफनामा भेजा था वहीं से कोई गड़बड़ हुई होगी कोर्ट ने इस पर कहा हमने वैक्सीन और हॉस्पिटलाइजेशन पॉलिसी पर केंद्र के एफिडेविट को पड़ेंगे इसके बाद अदालत ने सुनवाई गुरुवार तक स्थगित कर दी है।


feature-top