समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिरा, किया गया ICU में शिफ्ट

feature-top

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को कोविड-19 से संक्रमित होने के लगभग 10 दिनों बाद, लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहा ऑक्सीजन लेवल गिर गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं, आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला की हालत स्थिर बताई जा रही है.

 

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्ट डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि रविवार रात 9 बजे आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को अस्पताल में भर्ती किया गया था. दोनों कोरोना संक्रमित थे. लेकिन सोमवार को आजम खान की तबीयत बिगड़ने लगी. उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया. उन्हें हर घंटे 10 लीटर से ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला की हालत स्थिर है. दोनों का ही डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है.


feature-top