बलौदाबाजार : 111 गांव में फैला कोरोना संक्रमण, कलेक्टर सुनील जैन ने कहा - सरपंच और गाँव के वरिष्ठ नागरिक को ही कोरोना से निपटने योजना बनाना होगा

feature-top

करोना संक्रमण शासन प्रशासन के इतने मेहनत के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। अपना पैर पसारते हुए बलौदाबाजार जिलें के 111 गांव में संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है। संक्रमण फैलने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की अब गाँव स्तर में ही सभी को सख्ती से लॉकडॉउन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

 

 वही सभी ग्राम के सरपंच एवं गाँव के वरिष्ठ नागरिक से गाँव स्तर में ही कोरोना से निपटने योजना बनाए।ताकि सभी लोग सुरक्षित हो सकें। कलेक्टर ने लोगो को बताया की आज बलौदाबाजार के सकरी ग्राम के निवासियों ने सामूहिक एकजुटता एवं प्रयासों से पूरे गाँव मे संक्रमण फैलने से रोक लिया। गाँव वालों ने आपस मे ही मिलकर सख्ती से लॉक डॉउन एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। ऐसे ही अन्य गांवों को भी इसी तरह कार्य करनें की जरूरत है।


feature-top