- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- Corona Vaccination update : 214 अंत्योदय, 1918 बीपीएल, 1370 एपीएल और 1139 फ्रंट लाइन हितग्राहियों को लगा वैक्सीन
Corona Vaccination update : 214 अंत्योदय, 1918 बीपीएल, 1370 एपीएल और 1139 फ्रंट लाइन हितग्राहियों को लगा वैक्सीन
रायपुर में 18-44 आयु वर्ग के अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल श्रेणी के 4862 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। राजधानी के आठ केंद्रों में हुए टीकाकरण के दौरान भारी भीड़ और अव्यस्था देखी गई। स्थिति को देखते हुए विभाग ने 10 अतिरिक्त सेंटर बढ़ाये गए हैं।
विभागीय जानकारी के मुताबिक
पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम 372
रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा 358
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बीटीआइ) शंकरनगर 417
मारुती मंगलम गुढ़ियारी 328
कम्युनिटी हॉल कबीर नगर 300
शासकीय आर्ट्स एवं कॉमर्स गर्ल्स कालेज देवेंद्र नगर 223
शासकीय जे आर दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल 349
शासकीय मिडिल स्कूल पुरैना 330
अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बिरगांव 221
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोना 118
सीएचसी तिल्दा 200
भारत देवांगन उच्चतर माध्यमिक शाला खरोरा 204
शासकीय कन्या शाला अभनपुर 281
शासकीय हरिहर माध्यमिक शाला नवापारा 287
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग 288
शासकीय मातृ सदन बालक शाला मंदिरहसौद 140
सीएचसी धरसीवां 276
पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा 170
केंद्रों में आज से टीकाकरण कुल 4862 टीका लगाए गए
जिले में टीकाकरण की स्थिति
अंत्योदय : 214
बीपीएल : 1918
एपीएल : 1370
फ्रंट लाइन वर्कर : 1139
अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल वर्ग को टीका लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आइडी, दस्तावेज के साथ-साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा। जबकि एपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आइडी जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। एपीएल श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। टीकाकरण के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों से अपील की गई है कि मास्क धारण करें तथा शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें। .
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS