पश्चिम बंगाल : गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, बीजेपी विधायकों को मिलेगी "X-कैटेगरी" की सुरक्षा

feature-top

बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद बढ़ती हिंसा की घटनाओं के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी के 77 विधायकों को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।

बता दे बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया गया था। चुनाव के बाद, राज्य में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री का दल राज्य में पहुंचा था। हमले में मंत्री की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मुरलीधरन ने हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाया था। मुरलीधरन पर पश्चिम मिदनापुर में हमला किया गया था। उन्होंने वाहन पर हमले का वीडियो फुटेज भी जारी किया है। 

बंगाल के 77 बीजेपी विधायकों को सीआईएसएफ की सुरक्षा विस्तृत समीक्षा के बाद देने का फैसला लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 77 विधायकों को न्यूनतम 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी और सीआईएसएफ के कमांडो तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाकी को या तो केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त है या उच्च 'वाई ' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को पहले ही सीआरपीएफ के जवानों की ओर से 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।


feature-top