इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प, तीन जोरदार धमाकों की गूंज

feature-top

इजरायल की राजधानी यरुशलम में सोमवार को तीन जोरदार धमाकों की गूंज सुनाई दी. इसके बाद रॉकेट हमले की आशंका भी जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प भी हो रही है. इसके बाद ऐसी आशंका है कि फिलिस्तीन की तरफ से रॉकेट हमला किया गया हो. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जिस वक्त ये धमाके हुए उस वक्त यरुशलम के वेस्टर्न वॉल में सैकड़ों यहूदी प्रार्थना कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि धमाकों की गूंज के बाद सभी यहूदियों को वेस्टर्न वॉल से निकाल दिया गया है. 

बीते कुछ दिनों से यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद के पास इजरायली और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प हो रही है. इन झड़पों में अब तक सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. झड़प के दौरान देशों के बीच रॉकेट हमले भी हो रहे हैं. इसलिए सोमवार को हुए हमले को भी रॉकेट हमला माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


feature-top